शहीद दिवस को सफल करने के लिए निकाली गई रैली

बर्नपुर । आगामी शहीद दिवस 21 जुलाई को कोलकाता धर्मतल्ला में होने वाले तृणमूल कांग्रेस के महा समावेश को सफल करने के लिए मंगलवार आसनसोल नगर निगम के 75 नंबर वार्ड में पार्षद कंचन मुखर्जी के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई।