शहीद दिवस को सफल करने के लिए निकाली गई रैली
बर्नपुर । आगामी शहीद दिवस 21 जुलाई को कोलकाता धर्मतल्ला में होने वाले तृणमूल कांग्रेस के महा समावेश को सफल करने के लिए मंगलवार आसनसोल नगर निगम के 75 नंबर वार्ड में पार्षद कंचन मुखर्जी के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। इस रैली में बाबई माझी, दीपक क्षेत्री, पिकलु माजी, नितिन बाउरी, श्याम बाउरी, काजल भट्टाचार्या, कन्हाई विश्वास, झरना माजी, तापस मंडल, सुजय भंडारी, कविता चौधरी सहित तमाम तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।