साइबर अपराध: आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधिमंडल बैंक मैनेजर से मिला
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल आश्रम रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर से मिला। चेंबर के सदस्य सह आशा लुब्रिकेंट के मालिक रविंद्र कुमार शर्मा के साथ हुए साइबर अपराध के बारे में शिकायत दर्ज की। चेंबर के सदस्यों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर से कहा कि रविंद्र कुमार के खाते से 12 लाख 43 हजार रुपए साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए हैं। इस बारे में काफी समय पहले से ही रविंद्र कुमार शर्मा ने बैंक को आगाह कर रहे थे। रविंद्र कुमार ने कई बार बैंक के अधिकारियों से कहा था कि उनको शक है कि उनके खाते के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है। लेकिन रविंद्र कुमार का कहना है कि बैंक के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। इसका नतीजा यह हुआ कि उनके खाते से 12 लाख 43 हजार रुपया उड़ा लिए गए। चेंबर के पदाधिकारियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा जाकर बैंक के ब्रांच मैनेजर से कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की और कहा कि जब रविंद्र कुमार बहुत पहले से इस तरह की शिकायतें कर रहे थे तो उसकी बातों को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया। अगर लिया जाता तो आज उनको इतना बड़ा नुकसान नहीं झेलना पड़ता। उन्होंने ब्रांच मैनेजर से मांग की कि जल्द से जल्द उनके रुपए उनके खाते में वापस लाने के बारे में सार्थक कदम उठाया जाए। इस घटना की जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर अपराध शाखा को भी दे दी गई है। चेंबर के अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि पुलिस जरूर इस मामले की तत्परता के साथ जांच करेगी और अपराधी गिरफ्त में आ जाएंगे। चेंबर के अधिकारियों ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर से मांग की कि अभी भी जिन चेंबर सदस्यों के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा के इस शाखा में है। उनके खाता की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ओम बगरिया, सचिव शंभूनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे।