आईएनटीटीयूसी परिवहन श्रमिकों ने 21 जुलाई शहीद को सफल करने को रैली निकाल कर किया पठसभा
आसनसोल । आसनसोल सिटी बस स्टैंड परिसर में आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में 21 जुलाई शहीद दिवस को सफल करने के लिए रैली निकाल कर पथसभा का आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान राजू अहलूवालिया ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से शहीद दिवस मनाया जाएगा। हर साल कोलकाता में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से टीएमसी कार्यकर्ता जुटते हैं। इस बार भी टीएमसी कार्यकर्ता कोलकाता जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस साल पश्चिम बर्दवान से ऐतिहासिक संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता कोलकाता जाएंगे और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे । इसके साथ ही राजु अहलूवालिया ने कहा कि बीते दिनों पूरे पश्चिम बंगाल में जो भी चुनाव हुए हैं उनके नतीजों से एक बात सामने आई है कि मौके पर तृणमूल कांग्रेस के अलावा किसी और पार्टी के लिए कोई स्थान नहीं है। राज्य की जनता ने टीएमसी के अलावा अन्य सभी दलों को नकार दिया है उन्होंने दावा किया कि अगले साल लोकसभा के चुनाव में पूरे देश से भाजपा का राजनीतिक रूप से नामोनिशान मिट जाएगा।