जसीडीह-दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का भलुई स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
1 min read
आसनसोल । रेलवे ने तत्काल प्रभाव से पूर्व मध्य रेलवे के भलुई स्टेशन पर 03243/03244 जसीडीह-दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन और 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल टेन भलुई स्टेशन पर क्रमश 16:03 बजे और 11:06 बजे पहुंचेगी। ट्रेन भलुई स्टेशन पर दो (2) मिनट के लिए रुकेगी।