पूर्व मध्य रेलवे पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन
1 min readआसनसोल । पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल में किशनपुर और रामभद्रपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग (15.07.2023 से 22.07.2023 तक 08 दिन) और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य (23.07.2023 से 25.07.2023 तक 03 दिन) शुरू होंगे। इसके परिणामस्वरूप, निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा:
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:
(1) 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (22.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के बजाय समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाया जाएगा। (2) 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (25.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13156 सीतामढी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस (24.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13166 सीतामढी-कोलकाता एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर की बजाय सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाया जाएगा। (3) 15233 कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस (24.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (22.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को समस्तीपुर-दरभंगा के बजाय समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाया जाएगा। (4) 15234 दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (25.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को दरभंगा-समस्तीपुर के बजाय दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाया जाएगा। (5) 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को रक्सौल-दरभंगा-समस्तीपुर के बजाय रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
ट्रेनों की संक्षिप्त समापन:
(1) 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस (दोनों ट्रेनों के लिए 22.07.2023 से 25.07.2023 तक होने वाली यात्रा) बरौनी में संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगी। (2) 13135 कोलकाता-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस (22.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) समस्तीपुर में संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगी।
ट्रेनों का संक्षिप्त परिचालन:
(1) 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13186 जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस (दोनों ट्रेनों के लिए 23.07.2023 से 26.07.2023 तक होने वाली यात्रा) बरौनी से संक्षिप्त रूप से शुरू की जाएगी। (2) 13136 जयनगर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) समस्तीपुर से संक्षिप्त रूप से शुरू होगी। ट्रेनों का विनियमन: (1) 17005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस (जेसीओ 20.07.2023) को दिनकर ग्राम सिमरिया और समस्तीपुर के बीच 3 घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा।यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।