पंचायत चुनाव में धांधली, हिंसा के खिलाफ भाजपा ने किया बीडीओ कार्यालय का घेराव
अंडाल । पंचायत चुनाव के पहले, मतगणना के दिन और उसके बाद हुई हिंसा के खिलाफ शुक्रवार भाजपा मंडल 2 की ओर से अंडाल बीडीओ कार्यालय ऑफिस का घेराव किया गया। वहीं पूनः मतदान कराने की मांग पर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर, पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा तृणमूल कांग्रेस ने जिस तरह स्थानीय बीडीओ और पुलिस के साथ मिल कर बूथ कैप्चरींग, बूथ लुट लिया, इसके बाद जो बचा वह गीनती के समय पुरा कर लिया। तृणमूल कांग्रेस के इस कार्य में बीडीओ और पुलिस ने सहयोग किया। भाजपा मांग करती है कि ऐसे भ्रष्टाचार बीडीओ और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई हो और पंचायत चुनाव दोबारा कराई जाय। उन्होने कहा तृणमूल कांग्रेस के जीते हुए पंचायत समिती और ग्राम पंचायत सदस्यों की बोली लगाई जा रही है। प्रधान बनने के लिए 30 लाख रुपए और पंचायत समिती का सभापति बनने के लिए 60 लाख रखा गया है। जी 30 लाख देकर प्रधान बनेगा, 60 लाख देकर सभापति बनेगा। भला वे जनता के लिए क्या काम करेगा, इस लिए दोबारा चुनाव हो और योग्य उम्मीदवार को मौका मिले। मौके पर जयंती मिश्रा, आनंद गोप, राजू पासवान, चंदन दास गुप्ता, बाप्पा घोष, चंद्रशेखर बनर्जी, श्रीदीप चक्रवर्ती मौजूद थे।