भगवान का नाम स्मरण करने मात्र से हर एक विषम परिस्थिति को पार किया जा सकता – पंडित संजय शास्त्री
1 min read
आसनसोल । नारायणी महिला शक्ति समिति द्वारा आसनसोल के रानीसती दादी मंदिर में 18 से 24 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा के चौथे दिन शुक्रवार कथावाचक पंडित संजय जी शास्त्री ने भगवान शिव- पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाया। इससे पूर्व भगवान शिव -माता पार्वती और शिव महापुराण की विधिवत पूजा- अर्चना करने के बाद कथा शुरू हुई। इस दौरान सजीव झांकियां भी सजाई गई। इस दौरान कथा वाचक पंडित संजय शास्त्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है जो दुखी न हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम भगवान का स्मरण करना ही छोड़ दें। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। भगवान का नाम स्मरण करने मात्र से हर एक विषम परिस्थिति को पार किया जा सकता है। इसलिए हम सभी को भगवान के नाम का स्मरण करना चाहिए। मौके पर सैकड़ों भक्तों ने कथा को ध्यान से सुना। सनद रहे प्रत्येक दिन सुबह में इस पूरे धार्मिक कार्यक्रम में शिव अभिषेक किया जाता है। श्रद्धालु शिव अभिषेक में पहुंचकर लाभ का भागेदारी बनते है। मौके पर शशि अग्रवाल, मंजू शर्मा, पुष्पा माखरिया, मीरा खेमानी, सुलोचना अग्रवाल, सुनीता झुनझुनवाला, मीना अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, महेश शर्मा, मुकेश अग्रवाल, सुनील मुकीम, पूरनलाल गुप्ता, मोनू अग्रवाल, राहुल माखारिया सहित पूरे समिति के सदस्य मौजूद थे।