सावन महीना में शिव लिंग पर जलाभिषेक करने पर सारे पाप कट जाते है – सुनील असरानी

आसनसोल। आसनसोल उषाग्राम निवासी शिव भक्त सुनील कुमार असरानी सावन महीना के पावन अवसर पर शिव लिंग पर जलाभिषेक कर शिल्पांचलवासियों के सुख शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सुनील असरानी ने कहा कि हर हर महादेव जय श्री महाकाल सावन का महीना जो बहुत ही पावन माना जाता है। इस माहीने आप जितना हो सके शिव की भक्ति करें और अपने सावन सोमवार को भोलेनाथ को जल और दूध अर्पित करें। कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से इस माहीने में भोलेनाथ की भक्ति करता है और उनको जल, दूध और बेलपत्र अर्पित करती है।