इंडियन ओवरसीज बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल। इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से शनिवार रामबंधु तालाब स्थित बैंक के कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें बैंक के ग्राहकों से लेकर बैंक के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस बारे में बैंक के मैनेजर निशांत गौरव ने बताया इंडियन ओवरसीज बैंक एक सरकारी बैंक है और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता। इसलिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक बेहद प्राचीन बैंक है। लगभग 85 साल हो गए हैं इस बैंक को लोगों की सेवा करते हुए। उन्होंने कहा कि बैंक के कर्मचारी हमेशा हर तरह से लोगों की सेवा करना चाहते हैं और आज का रक्तदान शिविर भी उसी दिशा में एक पहल है।