प्रदर्शनकारियों ने व्यवसायी का पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
सांकतोरिया । ईसीएल के सांकतोरिया स्थित मुख्य कार्यालय के समक्ष धरना लगभग 24 दिनों से चल रहा है। मांग है कि 65 वाहन मालिकों व चालकों को हटाकर प्रबंधन नए टेंडर के माध्यम से नए वाहन लाने की व्यवस्था कर रहे हैं। परिणामस्वरूप 65 वाहन चालकों व मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि पुराने वाहन मालिकों से वाहन किराए पर लेने के लिए नए टेंडर किए जाएं। प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और जामुरिया विधायक हरेराम सिंह भी इस मंच पर आए थे। ईसीएल अधिकारियों से बात की और अपनी मांगें बताई। लेकिन शुक्रवार स्थानीय व्यवसायी कल्लोल मुखर्जी अधिकारियों के पास 5 नए वाहन लेकर आए, जिससे प्रदर्शनकारी 65 वाहन मालिकों और चालकों का गुस्सा और बढ़ गया और इसलिए शनिवार उन्होंने “चोर कल्लोल मुखर्जी!!” लिखकर व्यवसायी कल्लोल मुखर्जी का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वाहनों का दोबारा टेंडर कर पुराने मालिकों से किराये पर लिया जाए।