बांग्ला श्रावण के पहला सोमवार पर अजय नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से छात्र की मौत
जामुड़िया । जामुड़िया के चिंचुरिया ग्राम पंचायत के सिद्धपुर गांव निवासी बीए प्रथम वर्ष का छात्र काजू घोष सोमवार की सुबह अजय नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकाला और जामुड़िया के बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय निवासी यदुपति पाल, कृष्णचंद्र आदि ने बताया कि बांग्ला श्रावण माह के पहले सोमवार को इलाके के कई लोग शिव मंदिर में जल चढ़ाने गये थे। सभी ने अजय नदी, सिद्धपुर बगडीहा नदी घाट पर स्नान किया। वहां से जल लेकर स्थानीय मंदिर में शिव लिंग पर चढ़ाएं। वहीं काजू घोष और उसके कुछ दोस्त सुबह करीब 6 बजे घर से निकले और नदी में स्नान करने गये। बरसात के मौसम में अजय नदी पानी से लबालब रहती है। उसी समय काजू घोष स्नान के लिए नीचे उतरा और डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसे देखा और तुरंत मछली पकड़ने वाले जाल से काजू को निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।