44 नंबर वार्ड में सड़क और नाला निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड में सोमवार नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में एक सड़क और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। दोनों कार्य के लिए 16 लाख रुपया के आसपास खर्च आएगी। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि स्थानीय लोगों को काफी दिनों से मांग थी कि यहां सड़क को ढलाई बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आज से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही एक निकासी के लिए नाला के निर्माण कार्य के भी शुरुआत हुई। ताकि बारिश के मौसम में यहां के निवासियों को कोई परेशानी न हो। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कुछ दिनों के बाद त्योहारों शुरू हो जाएगा। उससे पहले इस रास्ते और निकासी नाला के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, क्रेडाई के सचिव विनोद गुप्ता, व्यवसायी सह समाजसेवी विनोद केडिया, 44 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राकेश केडिया, मोहम्मद पुतुल, गोपाल विजयवर्गीय, उदय वर्मा, नरेश केडिया, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद परवेज, पवन वर्मा, कुलदीप शर्मा मोहम्मद गुड्डू, दीपक भगत, मो. शमीम, मोहम्मद ललन मधुमिता दास श्याम साव दयानंद ठाकुर रोशन शर्मा सहित इस वार्ड के तमाम स्थानीय निवासी मौजूद थे ।