सृष्टि नगर मंदिर शिवालय में बाबा भोलेनाथ भजन कीर्तन का किया गया भव्य आयोजन
1 min readआसनसोल । सावन माह के पवित्र तीसरे सोमवार को श्रृष्टि नगर शिव मंदिर शिवालय में बाबा भोलेनाथ के कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक कमेटी के अरविंद मीहारिया एवं मनोज अग्रवाल ने बताया की प्रातः सामूहिक रुद्राभिषेक के बाद संध्या 7 बजे से भजनों की अमृत वर्षा का आयोजन किया गया जो कि काफी देर रात तक चली।इस अवसर पर महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। सर्वप्रथम गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात अन्य देवी-देवताओं का आवाहन किया गया। आसनसोल के मधुसूदन शर्मा, विक्रम शर्मा, बॉबी गुप्ता एवं मुकेश अग्रवाल ने भजनों का समा बांध दिया। बॉबी गुप्ता के द्वारा गाए गए नाचे कांवरिया शिव के नगरिया, चला चला चला भोला के द्वार चला, एवं कांधे पे कांवर लेकर, मधुसूदन शर्मा के द्वारा गाया गया जिस पर सभी भक्तों झूम उठे।
सृष्टि नगर एवं आसपास का पूरा प्रांगण भक्ति में हो गया। इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी अनिमेष दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही कार्यक्रम के अंतिम छोर पर पधारे रवि शंकर शर्मा ने भी भक्तों को खूब नचाया। भोले के दर चलो लेके कावड चलो बमबम बोल रहा है काशी आदि भजनों पर महिलाओं ने खूब तालियां बजाई।
भजन संध्या के पश्चात सार्वजनिक रूप से भंडारे का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर लाल शर्मा, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, कुणाल भूत, अतुल सिंघानिया, सुमित सुलतानिया, विशाल जालान ,सत्यजीत बागड़ी, चिंटू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजू केडिया, सुरेश नाववाला, संजय केडिया, राजेश सिंह, पिंटू अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अजीत विश्वास, उमेश चौधरी, अशोक सिंह, सुनील बागवानी, दिलीप अग्रवाल (अककू), रामप्रीत यादव, उमाशंकर जायसवाल, कालूदा, सुधीर झा, रामाधार सिंह, एमएन रॉय, वीरेंद्र चौबे, आशीष चौधरी, सुशील कुमार झा, बीके नंदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।