बस डिवाइडर से टकराई, चालक की मौत
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलकाता कालीघाट से बोकारो जा रही बस के चालक अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गया। जिससे बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस चालक की पहचान झारखंड के बोकारो स्टील सिटी निवासी अखिलेश दुबे (42) के रूप में हुई है। बुधवार दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में बस चालक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सूचना मिलने के बाद बस चालक के परिजन बोकारो से आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात भी अखिलेश दुबे कोलकाता के बाबूघाट से यात्रियों को लेकर बस लेकर बोकारो के लिए निकले थे। बस में कंडक्टर बोकारो निवासी नील कमल सिंह उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आसनसोल दक्षिण थाना के कालीपहाड़ी चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन बस चालक स्टीयरिंग व्हील पर बैठे-बैठे ही बेहोश हो गया। उन्हें तुरंत राष्ट्रीय राजमार्ग से आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया और चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।