आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में बुधवार जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इस बैठक में जिला के विभिन्न चेंबरों के प्रतिनिधि, बैंक अधिकारी के अलावा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में एमएसएमई विभाग को दुरुस्त करने पर चर्चा हुई। पश्चिम बंगाल सरकार 1 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक एमएसएमई मंथ मनायेगी। बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद ने बताया कि बैठक में सभी चेंबर के प्रतिनिधि, प्रशासन के अधिकारी और विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे। । इस जिला में एमएसएमई विभाग को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं हैं जिनके समाधान की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे बहुत से एमएसएमई है जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उद्यम पोर्टल के माध्यम से उनका पंजीकरण हो जाएगा। ऐसे ही समस्याओं को दूर करने के लिए 1 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक एमएसएमई मंथ मनाया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में फास्ब्बीकी के महासचिव सचिन राय ने कहा की बैठक काफी लाभप्रद रही। बैठक में एमएसएमई विभाग से जुड़ी कई मुद्दों पर चर्चा हुई और विभिन्न पक्षों द्वारा अपनी बातें रखी गई। जिला अधिकारी की अध्यक्षता में इस बैठक के माध्यम से कुछ अच्छी बातें उभर कर सामने आए। जिनसे आगे आने वाले समय में इस विभाग को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहां एक लाख से ज्यादा एमएसएमई है। लेकिन उनमें से सिर्फ 26000 ही पंजीकृत हैं। ऐसे में इस तरह की समस्याओं को दूर करने को लेकर आज की बैठक में चर्चा हुई। वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आगामी 1 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक एमएसएमई मंथ मनाया जायेगा। इसे सफल करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बैठक की गई। बैठक में विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधि, पुलिस, बैंक के अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सफल बैठक हुई। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंथ के कार्यक्रम में आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स पूरा सहयोग करेगा। सरकार की इस पहल को वह स्वागत करते है।