सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का किया गया आयोजन
कुल्टी। कुल्टी विधानसभा अंतर्गत सीतारामपुर में श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में अधिकमास श्रावण के पावन अवसर पर श्रीश्री सार्वजनिक महाबीर समिति सीतारामपुर श्री मंदिर मार्ग द्वारा मंगलवार को संध्या साढ़े सात बजे से सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर कमिटी के सचिव अनिल साव ने कहा श्रावण माह के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है। मंदिर के मुख्य पुरोहित राजीव रंजन पाण्डेय के श्रीमुख से पाठ प्रारंभ हुआ। जिससे काफी संख्या में महिला पुरुषों ने पाठ में भाग लिया। अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा भक्तों के मांग पर अधिकमास तक प्रत्येक मंगलवार को सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के व्यवस्थापक निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने कहा इस कार्यक्रम के लिए 21 किलो दुध का खीर भोग पूजनोपरांत सभी भक्तों के बीच वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों का आगमन हुआ। जिसमें विधायक प्रतिनिधि और आसनसोल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बिनोद सिंह सोलंकी, भारत विकास फाउंडेशन के चेयरमैन पापन बनर्जी उपस्थित थें। इसके अलावा निलम चौरसिया, सुलेखा मेहता, अनिल साव, संजय गुप्ता, हिमान्शु भाई सेठ, सार्जन पासवान, महेश सिंह, राहुल बराट, आर्यन गुप्ता, प्रियम टिबरेवाल, रवि महतो, दिनेश मोदी और संदीप साव सहयोग प्रदान किया।