स्व. डॉ. मिलन सेनगुप्ता की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल। पर्वतारोहण से जुड़ी संस्था द पिकर्स की ओर से बुधवार संगठन के संस्थापक स्व. डॉ.मिलन सेनगुप्ता की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सबसे पहले स्व. डॉ. मिलन सेनगुप्ता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत यह रक्तदान शुरू किया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के वर्किंग प्रेसिडेंट सोमनाथ गोराई ने कहा डॉ. मिलन सेन गुप्ता की दूसरी पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वह समाज को यह बताना चाहते हैं कि उनका संगठन पर्वतारोहण से जुड़ा हुआ है। लेकिन इस तरह के सामाजिक कार्य संगठन के सदस्यों द्वारा किया जाता है। उन्होंने सभी से आगे आकर इस तरह के कार्यक्रम को सफल करने का अपील किया। इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, संगठन के सचिव भास्कर नारायण गोराई, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर रंजन पाठक, लाइन क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष बिपाशा काज़ी, कोषाध्यक्ष मीरा गोराई, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल आदि मौजूद थे।