आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में रोबोटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में रोबोटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में गौरव राय ने बताया कि आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने की कोशिश करता रहता है। इसी क्रम में इस स्कूल में उच्च कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच एक रोबोटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उनको रोबोटिक से जुड़ी कुछ चीजें बनाने की चुनौती दी गई थी। उसकी प्रतियोगिता आयोजित की गई जो भी चीज है, यहां पर बनाई गई है। वह विद्यालय के विद्यार्थियों ने पांच विद्यार्थियों के ग्रुप में विभाजित होकर बनाई हैं और इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल चाहता है कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों के अंदर जो प्रतिभा है उसे बाहर निकाला जा सके। जिस तरह से इस देश के अन्य प्रदेशों में बच्चे बेहद कम उम्र से ही कुछ नया और अनोखा प्रयोग कर रहे हैं।
यहां के विद्यार्थी भी वैसा ही कुछ कर सके। ताकि आने वाले समय में वह कुछ बड़ा हासिल कर सकें।