फिरोज खान (एफके) ने कार्गो सेवा के लिए दुर्गापुर हवाई अड्डे के निदेशक को पत्र लिख कर शुक्रिया और दिया मुबारकबाद
1 min readआसनसोल । दुर्गापुर हवाई अड्डे पर कार्गो सेवा अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। इस सूचना पर एफके ग्रुप और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी), इंडो यूजी कंपनी एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान(एफके) ने दुर्गापुर एयरपोर्ट के निदेशक कैलाश मंडल को कार्गो सेवाएं शुरू होने पर अपनी खुशी जाहिर किया। व्हाट्सएप पर शुक्रिया और मुबारकबाद देने के साथ-साथ उन्हें ऑफिशियल ईमेल कर शुक्रिया और मुबारकबाद दिया। उन्होंने पत्र में शुक्रिया और मुबारकबाद देते हुए बताया कि ये कार्गो सेवाओं का बहुत ही ज्यादा मांग और जरूरत थी, जिस जिला से पश्चिम बर्दवान के साथ-साथ आस-पास के जिला और दूसरे परोसी राज्य के व्यवसायी को और साथ ही साथ निर्यात आयात विदेशी व्यापार को बहुत लाभ मिलेगा। व्यापार और विदेश व्यापार को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिलेगा और विकास होगा। साथ ही साथ फिरोज खान ने दुर्गापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस बात का आश्वासन दिया कि एफके ग्रुप और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी), इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल हमेशा दुर्गापुर एयरपोर्ट के कार्गो सेवा विभाग के साथ हर तरह का समर्थन और सहयोग आपके लिए खरा है। जिला पश्चिम बर्दवान के साथ आस-पास का जिला और दूसरे परोसी राज्य के व्यवसायी और निर्यातक आयातक सभी को कार्गो सेवाओं का हर तरह का विवरण देते हुए। उनके लोगों को दुर्गापुर हवाई अड्डे के कार्गो सेवाओं का इस्तेमान करने को प्रोत्साहित करेगा।