तापस और अशोक रुद्र के बीच हिस्सेदारी की लड़ाई – जितेंद्र तिवारी
पेशी के लिए पहुंचे थे जिला अदालत, मंत्री मलय घटक को कहा बड़ा भाई
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड के रामकिशुन बंगाल में कंबल वितरण के दौरान हुए भगदड़ में 3 की मौत हो गई थी। इस भगदड़ कांड को लेकर आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर भाजपा सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के मुश्किल अब भी आसान नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट से सशक्त अग्रिम जमानत मिलने के बाद भी जितेंद्र तिवारी आसनसोल में नहीं रह पाएंगे बुधवार को कंबल कांड को लेकर जिला अदालत में जितेंद्र तिवारी की पेशी तारीख थी उसी के तहत आसनसोल जिला अदालत पहुंचे जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।
उन्होंने कहा कि आसनसोल में मेरे रहने से कानून व्यवस्था खराब हो जाएगी। इसीलिए हमें अभी भी आसनसोल में रहने को नहीं दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर सब कुछ हो रहा है। जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज के विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी और 78 मेंबर वार्ड के पार्षद व तृणमूल छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक रूद्र के बीच चल रहे विवाद पर बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने निर्मल पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि तृणमूल के विधायक तापस बनर्जी एवं पार्षद अशोक रुद्र के बीच हिस्सेदारी की लड़ाई चल रही है। यह लड़ाई किसे कितना प्रतिशत पैसा की हिस्सेदारी मिलेगा। इस पर मतभेद चल रहा है वहीं राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के बार-बार की थी बुलाने पर हाजिर नहीं होने के प्रश्न पर कुछ भी कहने से इनकार किया। उन्होंने बस कहा कि मंत्री मलय घटक मेरे बड़े भाई हैं मैं कुछ नहीं कर सकता इस दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जितेंद्र तिवारी आसनसोल जिला अदालत पहुंचे जहां कंबल कांड की सुनवाई करते हुए अदालत ने अगली तारीख 15 दिसंबर को दी है। कब तक जितेंद्र तिवारी आसनसोल में नहीं रह सकते हैं परंतु कोलकाता हाई कोर्ट अपने निर्णय में कोई बदलाव करती है। तभी जितेंद्र तिवारी आसनसोल में रह सकते हैं कंबल वितरण गांड में कांड में फिलहाल जितेंद्र तिवारी बीजेपी भाजपा पार्षद चेताली तिवारी गौरव गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।
।