गुरुवार का राशिफल : अविवाहितों का विवाह होगा तय, मौज-शौक, मनोरंजन के पीछे पैसे खर्च होंगे, पढ़ें अपना राशिफल
दिल्ली । कुछ राशि वाले आज कोई नया कार्य शुरू ना करें, क्योंकि इसके लिए समय अच्छा नहीं है. आपको जीवनसाथी और संतान की सेहत का ध्यान रखना चाहिए. किसी को अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है. विस्तार से पढ़ें सभी 12 राशियों के जातकों का आज का राशिफल
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 27 july 2023) आज आप समाज और आम लोगों से वाहवाही प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है. परिवार और वैवाहिक जीवन सुख और संतोष से भरपूर रहेगा. वाहनसुख प्राप्त कर सकेंगे. प्रियजनों के साथ प्रेम के पल गुजार सकेंगे. आपके विचार अधिक उग्र बनेंगे और आपके व्यवहार दूसरे पर हावी होंगे. आप बौद्धिक विचार-विमर्श में भाग ले सकेंगे, परंतु अभी आपको समाधानकारी व्यवहार अपनाना आवश्यक है. व्यापारी अपने व्यापार में लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 27 july 2023)
शारीरिक मानसिक स्वस्थता के कारण आप अपना काम पूरा कर सकेंगे. आपको आर्थिक लाभ होगा. अस्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा. ननिहाल से अच्छा समाचार मिलेगा. ऑफिस में सहकर्मी आपकी मदद करेंगे. लटके हुए काम पूरे होंगे.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 27 july 2023)
नए काम शुरू करने के लिए समय अच्छा नहीं है. आपको जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. किसी के साथ चर्चा में स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है, सावधान रहना जरूरी है. मित्रों के पीछे खर्च होने की संभावना है. शरीर और मन से अस्वस्थता महसूस होने के कारण उत्साह में कमी आएगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 27 july 2023)
आपको आज आलस और भय का अनुभव होगा. मन में हताशा छा जाएगी. छाती में कोई पीड़ा या तकलीफ हो सकती है. परिजनों और सगे-संबंधियों के साथ चर्चा और विवाद हो सकता है. नींद नहीं आएगी. सार्वजनिक रूप में स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे, इसका ध्यान रखें. अधिक खर्च हो सकता है. पानी वाली जगहों के अधिक नजदीक न जाएं.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 27 july 2023)
आज आपका शरीर और मन प्रसन्न रहेगा. भाई-बंधुओं के साथ का समय अधिक आत्मीयतापूर्ण रहेगा. मित्रों और संबंधियों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. प्रिय व्यक्ति के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत कर सकेंगे. भाग्य अधिक साथ देगा. नए काम शुरू करने के लिए उचित दिन है. संगीत और कला में आपकी रुचि बढ़ेगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 27 july 2023)
आज आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और परिजनों के साथ आनंद मना सकेंगे. आज आपकी वाणी से लोग प्रभावित होंगे. प्रवास की संभावना है. मिष्ठान्न का आनंद पा सकेंगे. आयात-निर्यात के व्यवसाय में लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उग्र विवाद या चर्चा से दूर रहें.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 27 July 2023)
आज आपकी रचनात्मक क्षमताएं प्रदर्शित होंगी. आप कुछ सृजनशील प्रवृत्तियां भी करेंगे. वैचारिक दृढ़ता के कारण सभी काम में आप सफल हो सकेंगे. आप वस्त्राभूषण, मौज-शौक के साधन तथा मनोरंजन के पीछे खर्च करेंगे. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जीवनसाथी और प्रिय व्यक्ति के साथ खुशी के पल का आनंद ले सकेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 27 July 2023)
आज मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे पैसे खर्च करेंगे. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रहा करेगा. आपके साथ दुर्घटना होने की संभावना है, इसलिए संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. परिजनों के साथ मतभेद हो सकता है. कानूनी काम को लेकर सतर्क रहें. आपके व्यवहार संयमित होंगे, तो बहुत-सी कठिनाइयों से बाहर निकल सकेंगे.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 27 July 2023)
आप रोमांस के सुखद पल का आनंद उठा सकेंगे. आज का दिन आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र के लिए अच्छा है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. मित्रों से लाभ होगा और यात्रा की संभावना भी है. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. व्यापार में वृद्धि और लाभ हो सकेगा. अविवाहितों का विवाह होगा. शुभ प्रसंग में जाने का कार्यक्रम हो सकता है. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 27 July 2023)
आपको बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. आर्थिक और प्रवास की योजना बनाने की दृष्टि से भी अच्छा है. सरकारी कामकाज सरलता से पूरे होंगे. अधिकारी आपके काम से बेहद खुश होंगे. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. पिता से लाभ होने की संभावना है. संतान की पढ़ाई संतोषजनक रहेगी. मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 27 July 2023)
आज आपका शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा न होने पर भी आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आज काम करने का आपका मन नहीं होगा. नौकरी में उच्च पदाधिकारियों से सावधान रहना आवश्यक है. मौज-शौक और घूमने-फिरने में पैसे अधिक खर्च होंगे. संतान की चिंता रहा करेगी. अपने विरोधियों के साथ दलील में न उतरें. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 27 July 2023)
आपको अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है. शरीर और मन में थकान और अस्वस्थता का अनुभव होगा. पेट की तकलीफ तथा सर्दी, दमा और खांसी की संभावना है. ईश्वर भक्ति और अच्छे विचारों से आप मानसिक राहत अनुभव करेंगे.