प्रदेश की महिलाएं जाग रही हैं अब वह इन अत्याचारों को चुपचाप नहीं करेंगी सहन – चैताली तिवारी
कोलकाता । मालदा के घटनाओं के खिलाफ आज भाजपा की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया धरना मंच से आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मालदा जैसी घटनाएं नहीं दिखती उन्होंने कहा कि आज राज्य में किसी भी जिले की बात कर ले महिलाएं सुरक्षित नहीं है हर जिले में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और वह इसलिए क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है उन्होंने कहा कि महिलाओं की बात क्या करें राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने बीते पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा समर्थकों पर अत्याचार किया गया वह सबके सामने है कि किस तरह से भाजपा समर्थक होने की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी उन्होंने कहा कि यह महिला हो या पुरुष आज पश्चिम बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सुकांता मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में प्रदेश में 1 जन जागरण होने जा रहा है खास करके इस प्रदेश की महिलाएं जाग रही हैं अब वह इन अत्याचारों को चुपचाप नहीं सहेंगी और आने वाले समय में बंगाल में सभी सुरक्षित रूप से रह सकेंगे शांति पूर्ण रूप से अपना जीवन निर्वाह कर सकेंगे।