हज कर वापस आने पर मुबारकबाद देने पहुंचे शुभ चिंतक
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जनाब मुमताज अहमद साहब हज की अदायगी कर के वापस लोटे। इसी मौके पर उनके निवास पर पहुंच कर उन्हें मुबारकबाद दिया। उनकी इस दुआ में शामिल हुए कि पुरे देश की अमन और भाई-चारगी बनी रहे। पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद शाकीर, अधिवक्ता एजाज अहमद की उपस्थिति में पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक कांग्रेस महासचिव मोहम्मद मिन्हाज, आसनसोल उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष अशरफ खान, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, पश्चिम बर्धमान अल्पसंख्यक महासचिव बबलू मोहम्मद मुन्ना, फरीद आलम, मोहम्मद सलीम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।