पांचवी कक्षा की छात्रा से स्कूल के क्लर्क पर लगा बदसलूकी करने का आरोप, अभिभावकों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर किया घंटो हंगामा
आसनसोल । आसनसोल के ट्रैफिक मोड़ के पास स्थित एक बांग्ला माध्यम बालिका विद्यालय के क्लर्क पर स्कूल की एक पांचवी कक्षा के छात्रा से बदसलूकी करने का संगीन आरोप लगया गया। जिसे लेकर गुरुवार इस स्कूल के छात्राओं के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही उन्होंने जीटी रोड जाम कर दिया। मौके पर दक्षिण थाना की पुलिस पहुंचकर अभिभावकों को हटाया। उसके बाद फिर अभिभावक आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस बारे में स्कूल की एक छात्रा के एक अभिभावक ने बताया कि यह घटना 19 तारीख की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ प्रदीप दास नामक स्कूल के एक कर्मचारी ने गलत हरकत की। इस व्यक्ति ने बताया कि सुनने में आ रहा है की घटना के बाद उस छात्रा की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं यह भी सुनने में आ रहा है कि उस छात्रा की मौत भी हो चुकी है मगर मौत को लेकर अभी तक कोई सही जानकारी नहीं मिल रही है। यह घटना 19 तारीख की है। लेकिन इतने दिन बाद तक इस घटना को स्कूल प्रबंधन द्वारा दबा के रखा गया था। सोशल मीडिया में इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने अभिभावकों को बैठक के लिए बुलाया। लेकिन इनका सवाल है कि घटना जब 19 तारीख को हुई तब आज तक इस घटना को दबाकर रखने की कोशिश क्यों की गई। स्कूल में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की भी इन्होंने मांग की। उनका कहना है कि अगर सीसीटीवी फुटेज देखे जाते हैं तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
लेकिन अगर स्कूल प्रबंधन यह कहता है कि सीसीटीवी खराब पड़े थे। तो यह बात अपने आप साबित हो जाएगी कि स्कूल प्रबंधन कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है। अभिभावकों ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को भी गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस अभिभावकों की कोई भी बात सुनने को राजी नहीं है। जब अभिभावक जीटी रोड जाम कर रहे थे। पुलिस द्वारा बलपूर्वक अभिभावकों को हटाया गया। यहां तक कि महिलाओं को भी धक्का देकर पुलिस वालों ने हटा दिया। घंटो विवाद चलने के बाद अभिभावकों ने आसनसोल दक्षिण थाना में एक लिखित शिकायत किया। पुलिस ने आश्वासन दिया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।