कारगील विजय दिवस के उपलक्ष्य श्रद्धांजलि और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बर्नपुर । कारगील विजय दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बर्नपुर के बारी मैदान स्थित शहीद मिनार समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कारगील युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ सेना के जवानों का आभार जताया। वहीं कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त कैप्टन सह अर्जुन अवार्डी भागीरथ समई ने लोगों को संबोधित करते हुए कारगीय युद्ध से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। साथ ही युवाओं के भारतीय सेना से जुड़ने की अपील की। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों में आईएसपी की सीजीएम सुस्मिता राय सहित संस्था के अध्यक्ष डॉ. रमन राज, सचिव परमजीत सिंह, अमरीक सिंह, पवन गुटगुटिया सहित अन्य कई उपस्थित थे।