कुल्टी । कुल्टी विधानसभा क्षेत्र की सात-आठ सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास मेयर विधान उपाध्याय ने किया गया। मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने निगम के 60 नंबर वार्ड अंतर्गत हरिजन पाड़ा के सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर किया। आसनसोल नगर निगम प्रत्येक वार्ड में 10 लाख रुपये की लागत से आसनसोल नगर निगम की सभी 106 वार्डों में सड़कों के निर्माण का फैसला लिया है। रविवार कुल्टी में हुए सड़क निर्माण कार्य के दौरान नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक, 60 नंबर वार्ड की पार्षद तथा एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, 59 नंबर वार्ड के पार्षद जाकिर हुसैन, पूर्व एमएमआईसी मीर हासिम, ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय एवं क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे।