बर्नपुर मिडटाउन क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन
क्लब के 23 सदस्यों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान
बर्नपुर । बर्नपुर मिडटाउन क्लब कमिटी की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। मौके पर कुल क्लब के 23 सदस्यों ने स्वेच्छा से अपना रक्त जरूरतमंदों के लिया दान किया। क्लब महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि क्लब के सदस्य निरंतर अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करते है। क्लब के निर्माण काल (2020) से अभी तक कर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 142 यूनिट रक्त बर्नपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दान कर चुकी है। इस बार हम सबने ” जीवन बचाएं प्रकृति बचाएं ” का विषय चुना। जिसके तहत सदस्यों ने अपना रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाने की पहल की। साथ ही साथ क्लब के द्वारा सभी रक्तदाताओं और सदस्यों को एक पौधा उपहार स्वरूप दिया और सभी रक्तदाताओं को इस पौधे को लगाकर देखभाल करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में सेल आईएसपी के पूर्व ईडी (पी ए) के भी आर राजू, महाप्रबंधक गौतम बनर्जी, बर्नपुर अस्पताल के डॉ. मनीष कुमार, डॉ. पीके मंडल, क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, मुमताज अहमद, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, प्रेम नारायण सिंह, मोहम्मद अनवर, क्लब के उपमहासचिव अचिंत्य माझी, राजेंद्र सिंह, राजीव कुमार, मानस नायक, राजेश कुमार, नवीन बाउरी, राहुल प्रसाद, मोहम्मद शबाजन सहित सैकड़ो की संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे।