सोमवार का राशिफल : कुछ राशि के जातकों की भाग्य वृद्धि होगी, प्रेम संबंधों में सुधार होगा, पढ़ें आज का अपना राशिफल
1 min readदिल्ली । आज कुछ राशि वाले दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं. आज का दिन खुशी और सफलता का है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 31 july 2023)
आज आपके निर्धारित काम आसानी से पूरा कर सकेंगे, परंतु ऐसा हो सकता है कि आप जो प्रयत्न कर रहे हैं वे गलत दिशा में हों. धार्मिक या मांगलिक अवसरों पर जाना हो सकता है. तीर्थयात्रा के योग हैं. गुस्से पर काबू रखना पड़ेगा. क्रोध के कारण नौकरी-धंधे की जगह या घर में मनमुटाव होने की संभावना रहेगी.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 31 july 2023)
अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. समय से भोजन और नींद नहीं लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा. प्रवास में विघ्न आने की संभावना है. निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं होने से रोष की भावना रहेगी. योग, ध्यान और आध्यात्मिकता से राहत मिलेगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 31 july 2023)
मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी. परिजन, दोस्तों या प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर घूमने-फिरने का आयोजन होगा. सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा. आप दान-धर्म आदि काम करेंगे.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 31 july 2023)
आज का दिन खुशी और सफलता का है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा. नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. आवश्यक खर्च होंगे. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 31 july 2023)
आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे. सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी. साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी. प्रेमीजनों और प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी. संतान से शुभ समाचार मिलेंगे. धार्मिक या परोपकार के काम आपके मन को आनंदित करेंगे.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 31 july 2023)
आज आपको विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध में शिकायत रहेगी. मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होगा. माता के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता होगी. पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है. स्थाई संपत्ति, वाहन से संबंधित समस्याएं निर्मित होंगी. धन खर्च होगा.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 31 July 2023)
शुभ या धार्मिक अवसरों पर यात्रा प्रवास का आयोजन होगा. भाई-बंधुओं के साथ अच्छे वातावरण में घरेलू मामलों पर चर्चा होगी. व्यापार के लिए बाहर जाना हो सकता है. विदेश से अच्छे समाचार आएंगे. आज नए काम का आरंभ कर सकते हैं. धन लाभ का योग है. पूंजी निवेश के लिए अनुकूल दिन है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. भाग्य वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 31 July 2023)
आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. ज्यादातर समय चुप रहेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे. स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी. अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 31 July 2023)
आज धार्मिक कारणों से कहीं जाना पड़ सकता है. आप निर्धारित कामों को आज पूरा कर सकेंगे. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता के कारण ताजगी और प्रसन्नता रहेगी. परिवार में मांगलिक प्रसंग बनेंगे. स्वजनों के साथ हुई मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी. सामाजिक रूप से आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 31 July 2023)
आज धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में रुचि रहने से व्यस्तता रहेगी तथा उनके पीछे खर्च भी होगा. कोर्ट-कचहरी से संबंधित काम सामने आएंगे. व्यावसायिक कामों में बाधा होगी. स्नेहीजनों की प्रतिष्ठा में हानि होगी. शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक प्रसन्नता में कमी का अनुभव होगा. दुर्घटना और ऑपरेशन से संभलकर रहें. परिश्रम के अनुसार फल न मिलने पर निराशा का भी अनुभव होगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 31 July 2023)
नए काम को आज शुरू कर देंगे. नौकरी धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय होगी. दोस्तों, खासकर महिला मित्रों से आपको लाभ होगा. सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे. पत्नी की ओर से आप सुख और संतोष का अनुभव करेंगे. प्रवास, पर्यटन और वैवाहिक संयोग बनेंगे. तन-मन से आनंदित रहेंगे.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 31 July 2023)
आपके लिए आज का दिन शुभफलदायक है. काम की सफलता और उच्च अधिकारियों का प्रोत्साहन आपके उत्साह को दोगुना करेंगे. व्यापारियों की भी आय में वृद्धि होगी. बकाया राशि का भुगतान होगा. पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. उन्नति के संयोग बनेंगे. सरकार की तरफ से लाभ होगा.