जामुरिया बोरो में मेयर ने किया विकास मुद्दा पर की बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मंगलवार जामुरिया बोरो एक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने बोरो के अधिकारियों और उस क्षेत्र के पार्षदों के साथ बैठक की और वहां पर विभिन्न विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मेयर ने कहा कि बोरो एक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में इस क्षेत्र के सभी पार्षद तथा बोरो के अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई और कैसे यहां पर विकास की गति को और तेज किया जा सके।
इस पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि यहां पर पानी की समस्या है। लेकिन अमरूत 2 परियोजना के तहत यहां पर पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी अवैध निर्माण हैं या अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है। उन पर कार्यवाई की जाएगी और लोगों को यह समझाना होगा कि अवैध अतिक्रमण के अवैध निर्माण करना सही नहीं है। उनको भी नागरिक सुविधाएं पाते रहने के लिए नगर निगम के साथ सहयोग करने की आवश्यकता है।