बिना किरायेदार से पूछे जमीन खरीदने व किरायेदारों के गोदामों को कब्जा करने और निर्माण कार्य बंद कराने मेयर को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । जीटी रोड स्थित ईस्टर्न रेलवे ब्वॉयज स्कूल मैदान के सामने अरुण ट्रांक स्टोर सहित साढ़े छह कट्ठा जमीन बिक्री मामले पर किरायेदारों ने शुक्रवार मेयर विधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि अरुण ट्रंक स्टोर नाम की उनकी एक दुकान है जो फिलहाल उनकी पत्नी चलाती है। उन्होंने कहा कि इस दुकान के पीछे जो घर है उस घर में उनका जन्म हुआ। उन्होंने बताया कि उनका परिवार इस घर में बीते 100 वर्षों से किराएदार हैं जिसकी रसीद भी उनके पास है। मालिक गोविंद शर्मा ने नन्हे खान और मिस्टर खान को कथित तौर पर यह मकान बेच दिया। वहीं अरुण शर्मा ने कहा है कि उस मकान में चार हिस्सेदार है। जिसमें तीन हिस्सेदारों ने अपना हिस्सा बिक्री किया। वहीं एक हिस्सेदार कमलेश शर्मा ने अपना हिस्सा बिक्री नहीं किया। वहीं अरुण शर्मा ने कहा कि इसमें गोविंद शर्मा के पांच बहन एवं एक चाची का हिस्सा है। वे लोग अपना हिस्सा भी अभी बिक्री नहीं की है। इस मकान को बेचने पर राजी नहीं है। अरुण शर्मा ने कहा कि किसी एक भवन या जायदाद के सभी हिस्सेदार अगर उसे बेचने पर राजी न हो तो उसकी रजिस्ट्री कैसे हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नन्हे खान और मिस्टर खान बिना प्लान के उस भवन को तोड़कर नई बिल्डिंग निर्माण कर रहा है। बाजार के नियम के अनुसार उनको उनका तीन कमरे फिर से बना कर दे दिए जाएं। क्योंकि उस घर के तीन कमरों को वह अभी भी गोदाम के रूप में व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने नन्हे खान और मिस्टर खान से दो बार बैठक भी की है। लेकिन वह अपनी इस बात पर अड़े हुए हैं कि अरुण शर्मा को वह तीन कमरे खाली करने पड़ेंगे। इसके साथ ही अरुण शर्मा ने आरोप लगाया कि कोर्ट से उस भवन के एक हिस्सेदार कमलेश शर्मा ने इंजंक्शन जारी करवाया है। उसके बाद भी वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। यह कैसे हो सकता है। जमीन का पूरा हिस्सा अभी बिक्री नहीं हुआ है। निर्माण कार्य कैसे हो रहा है। गोदाम जाने का रास्ता कैसे बंद कर दिया। वहां शटर कैसा लगा दिया। इसे लेकर मेयर विधान उपाध्याय से मिलकर सारी परिस्थिति से अवगत कराया। मेयर ने निगम के अधिकारियों को वहां भेज कर फिलहाल के लिए निर्माण कार्य पर स्टॉप आर्डर लगवा दिया है। दोनों खरीदारों को पूरे कागजात के साथ निगम में बुलाया गया है। वहीं अरुण शर्मा ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत आसनसोल दक्षिण थाना में भी की है। उन्होंने कहा कि जब भी वह उन्हें नन्हे और मिस्टर से बातचीत करने की बैठक होती तो वह 10-15 लड़कों को बुला लेते हैं जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसी चीज से बचने के लिए उन्होंने पुलिस से भी गुहार लगाई है। वहीं इस संदर्भ में नन्हे और मिस्टर से पूछे जाने पर बताया कि जिस हिस्सा को लेकर विवाद खड़ा किया गया है। उस हिस्से की जमीन को अभी तक खरीदा नहीं गया है। सिर्फ एग्रीमेंट हुआ। इस प्रकार से विवाद करने की कोई फायदा नहीं है।