तालाब में स्नान कर रही महिलाओं की तस्वीर लेने के दौरान ग्रामीणों ने युवक की जमकर कर दी पिटाई
सालानपुर । तालाब में स्नान कर रही महिलाओं की फोटो खींच रहे एक युवक को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना सालानपुर थाना क्षेत्र के इथोरा गांव की है। इलाके के लोगों से पता चला है कि जब महिलाएं तालाब में स्नान कर रही थी। तालाब, तीन युवक अनजाने में मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचते थे, लेकिन आज वे रंगे हाथों पकड़े गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दो बाइक लेकर भाग गये, एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांध कर उसकी पिटाई कर दी। मालूम हो कि युवक इलाके की एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। ये तीनों पटना के रहने वाले हैं। खबर पाकर सालानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में ले लिया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। इस घटना के विरोध में स्थानीय निवासियों ने प्राइवेट कंपनी को बंद करने की मांग की।