पूर्व पार्षद ने 9 नंबर पार्किंग पर अनियमता का आरोप लगाया
आसनसोल । नगर निगम के पूर्व पार्षद दीपक साव ने शुक्रवार निगम के मेयर विधान उपाध्याय को एक लिखित शिकायत दिया। पत्र के जरिए उन्होंने 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2025 तक आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 9 नंबर पार्किंग को लेकर जो कथित घोटाला हुआ है। उसकी तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि 2020 से लेकर 2025 तक पार्किंग का अधिकार जिनको दिया गया है। वह तत्कालीन में जितेंद्र तिवारी के करीबी थे। उन्होंने कहा कि उयोकोके तरी मोहल्ला रहने वाले प्रदीप कुमार को रोजाना 450 रुपए के एवं पार्किंग का टेंडर दिया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर द्वारा लिखे गए एक पत्र से इस बात की पुष्टि होती है। उन्होंने मेयर से इस मामले की जांच की मांग की और कहा कि इसमें व्यापक घोटाला हुआ है। वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने इस मामले की जांच का निर्देश दिया।