वर्षो पुराना गली विवाद की समस्या समाप्त, निगम कर्मचारियों ने दीवाल को तोड़ा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड इलाके में 50 वर्ष पुराने एक गली को लेकर विवाद चल रहा था, जिसका शनिवार मेयर विधान उपाध्याय के हस्तक्षेप से निष्पादन हो गया। आसनसोल नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा उस गली के सामने जो दीवार बनाई गई थी। उसे तोड़ दिया गया। इस बारे में वार्ड के पार्षद गोपाल राय से पूछे जाने पर उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि जिस मामले में मेयर ने खुद हस्तक्षेप किया है। उसमें वह कुछ भी नहीं कहना चाहती। वहीं इस जगह पर रहने वाले गुहा परिवार ने मेयर विधान उपाध्याय को धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह से उनके हस्तक्षेप से इस बेहद पुराने मसले का निष्पादन हुआ। उसके लिए वह अपने पूरे परिवार की तरफ से उनको धन्यवाद दिया।