फिरोज खान (एफके) को कोलकाता में बंगा शीर्ष पुरस्कार दे कर किया गया सम्मानित
कोलकाता । कोलकाता में बंगा शीर्ष पुरस्कार का कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमें बंगाल के हर सेक्टर के लोग जो बिजनेस के दुनिया, बंगाली फिल्म इंडस्ट्रीज और समाज के काम और अलग सेक्टर में बारा काम किये और काम से अपनी पहचान बनाएं और उनके नाम से समाज में लोगो को बहुत मदद मिला ऐसे लोगो को बंगा शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एफके ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक फिरोज खान (एफके) के बिजनेस के दुनिया में भारत से ले कर बहुत सारे दूसरे देशों में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ, समाज के काम में पूरा सक्रिय और जमीन अस्तर में समाज के लिए हर क्षेत्र में काम को देखते हुए फिरोज खान को कोलकाता में बंगा शीर्ष पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में फिरोज खान को स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर भी बनाया गया। जिन्होंने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन भी किया। एफके ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक फिरोज खान ने बताया कि ये अवॉर्ड नहीं, ये एक जिम्मेदारी है जो उन्हें सामाजिक काम के लिए जारी रखना है। ये खबर से फिरोज खान को चाहने वालों का देश विदेश से लगता है मुबारकबादी मिल रही है। लोगो का लगातर कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया से मुबारकबादी और उनके ऑफिस में पहुंच कर फूल का गुलदस्ता दे कर मुबारकबाद दे रहे हैं। ये खबर से शहर और राज्य के लोगों में बहुत खुशी देखी जा रही है।फिरोज खान (एफके) को उनके काम की वजह से पहले भी बहुत सारा नेशनल और इंटरनल अवॉर्ड मिल चुका है।