जामुरिया के श्रमिक नेता मोहम्मद जब्बार का निधन

जामुरिया । जामुरिया तृणमूल कांग्रेस से जुड़े श्रमिक नेता मोहम्मद जब्बार के निधन पर इलाके में शोक की लहर है। जमुरिया के श्रीपुर कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमएमआईसी पूर्णशशि राय उपस्थित थे।