डिस्ट्रिक्ट ग्रांट योजना के तहत रूद्र ग्रुप के सीएसआर फंड के सहयोग से आरसीआई फ्री प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील बनाने के लिए किया गया किचन शेड का उदघाटन
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल की ओर से उनके डिस्ट्रिक्ट ग्रांट योजना के तहत रूद्र ग्रुप के सीएसआर फंड के सहयोग से सोमवार आरसीआई फ्री प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील बनाने के लिए किचन शेड का उदघाटन किया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के डिस्ट्रिक्ट ग्रांड योजना के तहत इस तरह के स्कूलों में मिड डे मील के लिए किचन शेड बनाने का कार्य किया जाता है। इस स्कूल में रुद्रा ग्रुप के सीएसआर फंड के सहयोग से इस किचन शेड का उदघाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसमें ना सिर्फ मिड-डे-मील बनाया जा सकेगा। बल्कि अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने तथा अन्य गतिविधियों को भी यहां पर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह स्कूल कक्षा 4 तक ही है। ऐसे में उनको पूरी उम्मीद है कि यहां के शिक्षकों के सहयोग से इस किचन शेड का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कि यहां के बच्चों को सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि पहले यहां के बच्चों को जमीन पर बैठकर ही मिड-डे-मील खाना पड़ता था लेकिन अब इसके बन जाने से यहां के बच्चों को आसानी होगी।