हुसैन नगर के धर्मपुर फ्री प्राइमरी स्कूल का मिड डे मिल का किया निरीक्षण
1 min read
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 98 के हुसैन नगर स्थित धर्मपुर फ्री प्राइमरी स्कूल में गुरुवार की दोपहर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद कहकशा रियाज के साथ मिड डे मील का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने मिड डे मील का भोजन खा रहे। बच्चों से भोजन की गुणवत्ता जानने के साथ नियमानुसार मिलने वाले भोजन की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्कूल के किचन का भी निरीक्षण किया। इसके साथ बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद कहकशा रियाज ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से मिड डे मिल के भोजन के साथ पढ़ाई की जानकारी ली। निरीक्षण के पश्चात बोरो चेयरमैन शिवानंग बाउरी ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी से स्कूल को मिल रही सरकारी सुविधा की जानकारी लेने ली। साथ ही स्कूल में बेहतर साफ- सफाई की प्रशंसा कर मिड डे मील के भोजन पर संतोष प्रकट किया। स्थानीय पार्षद कहकशां रियाज ने बताया कि इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी के साथ शिक्षक बच्चों को बेहतर मिड डे मील देने का प्रयास कर उनका ध्यान रख रहे हैं। बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ नियमानुसार भोजन, अंडा, चिकन, फल के साथ त्योहार के समय मिठाई, चॉकलेट दिया जाता है।