भारत में अश्लील फिल्मों के साइट को बंद कराने की अपील
अंडाल । भारत में खुलेआम अश्लील फिल्मो पर मैसेज, गूगल, व्हाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य माध्यमों से देखी और दिखाई जाने के कारण भारत मे अश्लील फिल्मो से प्रभावित लोगों द्वारा अपहरण, बलात्कार एवं अपने घरो में असुरक्षित महिलाओ की ओर आकर्षित करना चाहती है। इसे लेकर डिफेंडर्स ऑफ़ इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोर्न साईट को बंद करवाने की मांग की गईं थी। परन्तु कुछ साईट बंद तो हुई परन्तु आज तक पूर्ण सुनवाई नहीं हुई। महोदय यदि भारत को स्वक्ष और बलात्कार मुक्त भारत बनानी है, तो कड़ी से कड़ी कदम उठानी पड़ेगी, देखा जाता है की आए दिन अपहरण, बलात्कार, क़त्ल तथा अग्नि दाह में झोंक दिये जाने की सुचना सोशल मीडिया में प्राय ही दिखाई जाती है। अतः आज पुनः डिफेंडर्स ऑफ़ इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स काउंसिल के तरफ से महोदय जी से बिनम्र निवेदन है की संगठन की ब्याथा को समझें और जल्द से जल्द कार्यवाही करवाने का कष्ट करे। जिसमे लिये डिफेंडर्स ऑफ़ इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स काउंसिल सदैव आपका कृतज्ञ रहेगी।