रेल पार साफी मोड़ पर निगम ने चलाया सफाई अभियान
आसनसोल । निगम के 29 नंबर वार्ड स्थित साफी मोड़ पर बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर स्थानीय पार्षद गौरव गुप्ता, पूर्व पार्षद कविता यादव, टीएमसी नेता राजा गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान उत्पल सिन्हा ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दुकानों की वजह से नालियों की सफाई करने में असुविधा होती थी। रविवार के दिन दोपहर के बाद दुकानें न खोलने का उनसे अनुरोध किया गया था। ताकि नालियों के साफ-सफाई अच्छे से की जाए। रविवार सभी के मौजूदगी में नालियों के साफ सफाई की गई। ऐसा हर महीने किया जाएगा। ताकि डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कटिबद्ध हैं। वहीं स्थानीय पार्षद गौरव गुप्ता का कहना है कि बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में यहां पर साफ सफाई की गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां दुकानें लगती हैं। उस वजह से साफ सफाई करने में असुविधा होती है। आज दुकानदारों से अनुरोध किया गया था कि एक पाली के लिए अपनी दुकाने न लगाएं। ताकि यहां पर साफ सफाई की जा सके। सब एकजुट होकर यहां पर साफ सफाई करवाई। ताकि डेंगू के खतरे से मुकाबला किया जा सके।