अल्फा जिम्नेशियम ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । चेलीडंगा स्थित अल्फा जिम्नेशियम की की ओर एवं बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमेटी वोलेंटरी ब्लड डोनर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान का उदघाटन उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, पार्षद शंपा दां, तृणमूल नेता विंसेंट व्हीलर, मो. मिठाई ने संयुक्त रूप से रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर किया। मौके पर 27 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर के बारे में बताते हुए शिल्पांचल में रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने कहा कि जंगल महल से लेकर दार्जिलिंग तक पूरे प्रदेश में 87 सरकारी ब्लड बैंक हैं, जिनमें रक्त संग्रह करके जमा रखा जाता है। जिससे कि रोगियों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। विभिन्न क्लब राजनीतिक संगठन आदि रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं। जो रक्त इन ब्लड बैंकों में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि बीते करीब 5 दिनों से आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी है। जितना रक्त संग्रह किया जाता है। उससे कहीं ज्यादा रक्त ब्लड बैंक से निकल जाता है। जिस वजह से रोगियों को भारी परेशानी हो रही है। विभिन्न ग्रुप के रक्त की भारी कमी देखी जा रही है, जिस वजह से रोगियों को भारी परेशानी हो रही थी। आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने इसके लिए अल्फा जिम्नेशियम की तारीफ की और कहा कि उनका मिशन है कि किसी भी रोगी को रक्त की कमी से जूझना न पड़े।