आसनसोल स्टेशन पर नवादा जिला के एक यात्री को लहूलुहान अवस्था में उतारा गया
आसनसोल। आसनसोल, गोरखपुर आसनसोल गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से लहू लुहान अवस्था में नवादा जिला के बुजुर्ग शिक्षक अभिषेक कुमार को आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो आरपीएफ एवं जीआरपी लहूलुहान अवस्था में उतारा गया। इस ट्रेन के जनरल कोच में एक बुजुर्ग यात्री लहूलुहान अवस्था में गिरा हुआ है। तभी ट्रेन के आते ही आरपीएफ जीआरपी के मदद से स्ट्रक्चर में उठाकर मंडल रेल हॉस्पिटल के एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें चिकित्सा करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। स्पष्ट रूप से और भी कुछ जानकारी नहीं दे पा रहा था। वह इस ट्रेन में कहां जाने के लिए सफर कर रहा था। उनके पास से एक बैग मिला उसे बाग के अंदर उनका कोई भी पता ठिकाना पुलिस की जांच करने पर नहीं मिली। आसनसोल के जीआरपी और आरपीएफ लगातार गहन जांच करने के लगी हुई है। अभी तक कोई इसकी जानकारी नहीं मिली। आखिर व शिक्षक यात्रा करने के दौरान कैसे घायल हुए या लहूलुहान हुए। अभी तक इसका कोई ठिकाना पता नहीं चल रहा है। आखिर में उस शिक्षक को कहां जाना था। अभी तक इसका कोई पता सुराग नहीं लगा। लोगों का कहना कि बहुत सारे ऐसे स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरी है। वहां पर क्यों नहीं इस यात्री का लहूलुहान अवस्था में इसका उपचार किया गया आसनसोल पर ही क्यों उतारा गया। इसे लेकर भी जांच हो रही है।