गारुई नदी में स्नान के दौरान युवक डूबा, तलास जारी
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार इलाके में सिद्दिक ब्रिज के पास मोहम्मद आकिब नाम का एक 21 वर्षीय युवक मंगलवार की सुबह गारुई नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया। समाचार लिखे जाने युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया है। जब की बचाव कार्य जारी है। जिससे इलाके के लोग बेहद चिंतित हैं। इस बारे में आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि मंगलवार सुबह 11:45 बजे मोहम्मद आकिब नामक एक 21 वर्ष युवक गाड़ुई नदी में डूब गया। उन्होंने कहा कि कल्याणपुर हाउसिंग से नदी रेलपार के रास्ते घाघर बुरी मंदिर तक जाती है। लेकिन रेलपार इलाके में साफ सफाई नहीं की जाती है, जिससे नदी में गंदगी फैली रहती है। हल्की सी बारिश में ही यहां पर बाढ़ जैसे इस पर स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह वार्ड आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अवार्ड है। वह यहां के पार्षद है, इसके बावजूद भी यहां पर नदी में इतनी गंदगी रहती है कि आज उस युवक को ढूंढने में असुविधा हो रही है। शाह आलम ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से बीते तीन-चार सालों से लगातार नदी की साफ सफाई के लिए नगर निगम से गुहार लगाई जा रही है। लेकिन नगर निगम प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। जिस वजह से आज इलाके का एक नौजवान नदी में डूब कर लापता हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह 11:45 बजे युवक पानी में डूबा था लेकिन इतने घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक आसनसोल नगर निगम की तरफ से कोई स्टाफ या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है और न ही कोई सफाई कर्मी यहां पर है। जिससे कि उस युवक की तलाश की जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवकों द्वारा ही उसकी तलाश की जा रही है। इससे पहले जब तीन युवक पत्थर खदान में डूब गए थे तब कांग्रेस की तरफ से एनडीआरएफ की टीम की मांग करते हुए रोड जाम किया गया था। यहां भी देखा जा रहा है कितनी देर हो गई है। लेकिन अभी तक एनडीआरएफ की टीम नहीं आई है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि जो वार्ड निगम के उपमेयर का है। उसके साथ इस तरह का सौतेला बर्ताव किया जा रहा है। वहीं सूचना पाकर मौके पर उपमेयर वशीमुल हक, बोरो चेयरमैन फंसवी आलिया पहुंची। वाशीमुल हक ने कहा कि सूचना मिलने से दौरान संग संग वे लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। वहीं एनडीआरएफ को सूचना दी गई। सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। तलास जारी है। तीन दोस्त स्नान करने उतरे थे। आकिब स्नान करने के दौरान डूब गया। युद्ध स्तर पर तलास जारी है।