ईसीएल में वेलफेयर बोर्ड की बैठक का आयोजन
कुल्टी । ईसीएल की कार्मिक निर्देशक आहुति स्वाई की अध्यक्षता में बुधवार को शीतलपुर गेस्ट हाउस में ईसीएल वेलफेयर बोर्ड की एक बैठक हुई। इस बैठक में कार्मिक निर्देशक के नेतृत्व में चलाए जा रहे गतिविधियों के बारे में समीक्षा की गई। इसके अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं बैठक में उपस्थित महाप्रबंधक विभाग अध्यक्षों ने कर्मचारियों के कल्याण के लिए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और उसे कार्यान्वित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कल्याण बोर्ड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों और कंपनी के बेहतर उत्थान के लिए विभिन्न सुझावों और कर्मियों से अवगत किया। इस मौके पर यूनियन की ओर से सीटू के रंजित मुखर्जी, यूटीयूसी के माधव बनर्जी, एआईटीयूसी के शैलेंद्र सिंह, बीएमएस के अंगद उपाध्याय भी उपस्थित थे। इस बैठक में महाप्रबंधक(सिविल), सीएमएस के उज्ज्वल मिश्रा, वेलफेयर विभाग अध्यक्ष मंजूर आलम तथा कापोरेट तथा वित्त विभाग अध्यक्ष श्याम सुंदर उपस्थित थे।