नाबालिग अपहरण मामले में पुलिस ने नामजद व फरार आरोपित को दबोचा, लड़की भी हुई बरामद
आसनसोल । बीते तीन सितंबर को हीरापुर क्षेत्र स्थित बर्नपुर दक्षिण पाड़ा इलाके की रहने वाली एक नाबालिग युवती को अगवा करने के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर अपनी छानबीन आगे बढ़ाती हुई हीरापुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीरभूम में छापामारी कर आरोपी कार्तिक बाद्यकर को गिरफ्तार कर उसे पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस ने इस कांड के नामजद व फरार आरोपित कुणाल बाद्यकर को भी धर दबोचा। पुलिस ने उक्त नाबालिग युवती को भी अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया। आरोपी को रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं उक्त नाबालिग युवती का बयान कोर्ट में दर्ज करवाकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।