आसनसोल में कराटे, ताइक्वांडो, जूडो के कोचो के साथ आगामी स्कूल गेम्स के प्रतियोगिता हेतु बैठक
आसनसोल । डिस्टिक काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स, पश्चिम बर्धमान के सचिव कौशिक सरकार के अध्यक्षता में दयानंद विद्यालय, आसनसोल में कराटे, ताइक्वांडो, जूडो के कोचो के साथ आगामी स्कूल गेम्स के प्रतियोगिता हेतु बैठक हुई। जिसमें यह निर्धारित हुआ कि आसनसोल सब डिविजनल काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स द्वारा 26 अगस्त 2023 को चितरंजन में कराटे, ताइक्वांडो का स सब-डिविजनल एवं जूडो का जिला प्रतियोगिता आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में कराटे के कार्यकारी-प्रभारी विष्णु भगवान शर्मा, ताइक्वांडो के कार्यकारी-प्रभारी सुनील ठाकुर, तकनीकी सहायक के रूप में उमेश राय और देवाशीष दत्ता को जिम्मेदारी दिया गया एवं इन सभी खेलों के समग्र प्रभारी आसनसोल सब डिवीजन के सहायक सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव रहेंगे। सभा में दयानंद विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रभारी नारायण पासवान, रवि कुमार सहित स्कूल गेम्स के सम्माननीय कराटे, ताइक्वांडो एवं जूडो के प्रशिक्षक मौजूद थे।