पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर पुरनिया तालाब स्थित आंचलिक कांग्रेस कार्यालय की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की उदघाटन स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। वहीं रक्तदान शिविर में कांग्रेस कर्मियों के साथ स्थानीय युवकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र तथा मोमेंटो देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर इंटक नेता हरजीत सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार मंडल, पार्षद एसएम मुस्तफा, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, श्रीकांत शाह, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौविक मुखर्जी, निहाल सिंह, राजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, मेहजबीन खातून, पवन शर्मा, राजेंद्र सिंह, राजेश्वर शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। इस संबंध में प्रवीण कुमार मंडल ने विस्तार से जानकारी दी।