आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के 11वें स्थापना दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । सामाजिक संस्था आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के 11वें स्थापना दिवस पर वैगन कॉलोनी स्थित बारी विद्यालय हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों के हाथों रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के महासचिव बिजय चटर्जी ने बताया कि संस्था के 11वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही शिल्पांचल के विभिन्न रक्तदान शिविर के साथ सामाजिक कार्य करने वाले 20 संगठनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में डॉ. संजीव चटर्जी, डॉ. सज्जन सिंह, डॉ. शांतनु पाल, बारी विद्यालय हाई स्कूल के शिक्षक प्रभारी रामाकांत सिंह यादव, अजय राय, श्रीकांत शाह आदि उपस्थित थे। इस शिविर को सफल बनाने में संस्था के महासचिव बिजय चटर्जी, उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, मनोज यादव, कॉन्वेनर आलोक विश्वकर्मा, सुनील वर्मा, नवगोपाल चक्रवर्ती, कुशल शर्मा, कुशल चटर्जी, कपिल पासवान, बिजय वर्मा, शशिभूषण सिंह, काली कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही।