माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बर्नपुर । सामाजिक संस्था अहबाब वेलफेयर सोसाइटी बर्नपुर की ओर से रहमतनगर स्थित एक निजी मैरिज हॉल में विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के साथ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद इजहार आलम के अलावा अतिथियों में शकील अहमद खान, बख्तियार अहमद, डॉ. फैजा अलताफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हासिल करने के साथ पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये। वहीं कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले 30 विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। संस्था से जुड़े सदस्यों ने बताया कि उनकी संस्था बच्चों की शिक्षा को लेकर कार्य करती है। साथ ही बच्चों की शिक्षा के साथ करियर संवारने के लिये ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।