डेंगू की परिस्थिति को लेकर की गई समीक्षा बैठक
आसनसोल । बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में कल्ला हरिपद उच्च माध्यमिक विद्यालय में डेंगू को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसके बारे में जानकारी देते हुए उत्पल सिन्हा ने कहा कि बीते दोनों ही आसनसोल नगर निगम में डेंगू को लेकर एक बैठक हुई थी जिसमें मेयर, उपमेयर सहित विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी और आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर यह फैसला हुआ था कि डेंगू से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। उसी क्रम में मंगलवार वार्ड स्तर पर इस बैठक का आयोजन किया गया। यहां पर बोरो तीन तथा बोरो 6 के विभिन्न इलाकों में डेंगू की परिस्थिति को लेकर समीक्षा की गई तथा किस तरह से इन इलाकों में डेंगू की रोकथाम की जाए। उस पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में ग्रामीण इलाके ज्यादा है। इस वजह से यहां पर जगह जगह पर जलभराव होता है। जिससे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। इस बैठक में ऐसी समस्याओं से निपटने और डेंगू की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।