कल्ला हरिपद उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों में वितरण की गई स्कूल यूनिफॉर्म
आसनसोल। राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने निःशुक शिक्षा से जुड़ी हर एक सामग्री विद्यार्थियों के बीच वितरण कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार कल्ला हरिपद उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार कक्षा 5 से लेकर कक्षा 8 के विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म प्रदान किया गया। बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के हाथों बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरण की गई। इस स्कूल में 682 विद्यार्थी पढ़ते हैं उन सभी 682 छात्र छात्राओं में से हर एक को दो जोड़ी नई यूनिफॉर्म प्रदान की गई।